कंप्यूटर की कार्य प्रणाली
कंप्यूटर चार प्रकार के उपकरणों से मिलकर बना है :
इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस प्रोसेसिंग और स्टोरेज डिवाइस। कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए डेटा को इनपुट के रूप में लेता है और निर्देशों के हिसाब से उसे प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में हमें परिणाम देता है ।कंप्यूटर को कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरुरत होती है । कंप्यूटर का सी पी यू विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर से मिलकर बना होता है ।
इनपुट डिवाइस , आउटपुट डिवाइस प्रोसेसिंग और स्टोरेज डिवाइस। कंप्यूटर हमारे द्वारा दिए गए डेटा को इनपुट के रूप में लेता है और निर्देशों के हिसाब से उसे प्रोसेस करता है और आउटपुट के रूप में हमें परिणाम देता है ।कंप्यूटर को कार्य करने के लिए सॉफ्टवेयर और हार्डवेयर की जरुरत होती है । कंप्यूटर का सी पी यू विभिन्न प्रकार के हार्डवेयर से मिलकर बना होता है ।
ऑपरेटिंग सिस्टम कंप्यूटर और हार्डवेयर के बिच माध्यम का काम करता है।
इनपुट डिवाइस(Input Device ) :-Input वे Device होते है जिनके द्वारा हम अपने डाटा या निर्देशों को Computer में Input करा सकते हैं| इनपुट डिवाइस कंप्यूटर तथा मानव के मध्य संपर्क की सुविधा प्रदान करते हैं| Computer में कई Input Device होते है ये Devices Computer के मस्तिष्क को निर्देशित करती है की वह क्या करे? Input Device कई रूप में उपलब्ध है तथा सभी के विशिष्ट उद्देश्य है टाइपिंग के लिये हमारे पास Keyboard होते है, जो हमारे निर्देशों को Type करते हैं|
इनपुट डिवाइस :-
- कीबोर्ड (Keyboard) माउस(Mouse)
- जॉयस्टिक (Joystick) टच स्क्रीन(Touch screen)
- डिजिटल कैमरा(Digital Camera) स्कैनर( Scanner)
- बारकोड रीडर(Bar Code Reader) OMR ATM आदि
भंडारण (STORAGE ):-इसके द्वारा हम आवश्यक डेटा और निर्देशो का संचय करते है ताकि वह डेटा भविस्य में उपलब्ध हो सके । डेटा और प्रोग्राम स्थायी भंडार उपकरणों पर संग्रहित होते हैं । जैसे हार्ड डिस्क ,अन्य स्थायी भंडारण -सी डी , डी वी डी ,ब्लू रे डिस्क , फ्लॉपी डिस्क , फ़्लैश ड्राइव , एस एस डी और यू एस बी आदि ।
आउटपुट डिवाइस (Output Device):- हार्डवेयर (Hardware) का एक अवयव अथवा कंप्यूटर का मुख्य भाग है जिसे छुआ जा सकता है, यह सूचना के किसी भी भाग तथा सूचना के किसी भी प्रकार जैसे ध्वनि , डाटा (Data), मेमोरी (Memory), आकृतियाँ (Layout) इत्यादि को प्रदर्शित कर सकता हैं आउटपुट डिवाइसो (Output Devices) में सामान्यतः मोनिटर (Monitor) प्रिंटर(Printer) इयरफोन(Earphone) तथा प्रोजेक्टर(Projector) सम्मिलित है ।
आउटपुट डिवाइस :-
knowledgeinhindi.blogspot.com
No comments:
Post a Comment